dipa karmakar the great gymnastics of India

दीपा करमाकर द ग्रेट जिम्नास्टिक ऑफ इंडिया

दीपा करमाकर भारत की एक बेहतरीन जिमनास्ट है. ओलम्पिक से लेकर अनेको चैंपियनशिप्स में दीपा करमाकर ने भारत का नाम जिमनास्ट खेल में कई बार इतिहास में दर्ज कराया है. उन्होंने इस खेल में भारत के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किये है और आने वाली पीढ़ी के लिए मिसाल पेश की है.  

सन 2015 में एशियाई चैंपियनशिप हिरोशिमा में कांस्य पदक (14.725) जीतकर दीपा करमाकर ने प्रसिद्धि प्राप्त की थी. 

इसके बाद दीपा  करमाकर ने सन 2016 के रियो ओलंपिक वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर, ओलंपिक्स में इतिहास रचा था, हालांकि वह पदक से एक पायदान से चूक गयी थी.

दीपा  करमाकर को अपने करियर में कई चोटों से भी गुजरना पड़ा है, जिसमें दो घुटनों की सर्जरी और साथ ही डोपिंग उल्लंघन के लिए भी दीपा करमाकर 21 महीने का निलंबन झेल चुकी है. 

दीपा करमाकर ने रविवार, 26 मई 2024 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में एशियाई चैंपियनशिप में वॉल्ट फाइनल में 13.566 के औसत से स्वर्ण पदक जीतकर एक और उपलब्धि भारत के नाम की. एशियाई महिला कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में महाद्वीपीय खिताब जीतने वाली दीपा करमाकर पहली भारतीय है.

पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने से चूकने, निलंबन और चार इवेंट विश्व कप में से एक के लिए टीम नहीं भेजने जैसी गतिविधियों से गुजरने के बाद, एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक दीपा  करमाकर के लिए एक बड़ी सांत्वना थी.

इस जीत के बाद दीपा  करमाकर ने कहा, मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश हूँ. यह प्रदर्शन सर्जरी और सस्पेंशन के बाद आया है. आज तक किसी अन्य भारतीय जिमनास्ट ने ऐसा नहीं किया है. इसलिए, यह पदक वास्तव में विशेष है.

दीपा  करमाकर ने जीत के बाद अपने कोच बिश्वेश्वर नंदी सर को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह मेरे हर कठिन समय में साथ रहे हैं.

Read more at headlineshunt :