दीप्ति साधवानी टीवी के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुकीं है एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी कान्स के रेड कार्पेट पर पहली बार 2024 में पहुंची तो उनकी पॉपुलैरिटी और अधिक बढ़ गयी. दीप्ति साधवानी का कान्स लुक उस समय काफी पॉपुलर हुआ था. मई 2024 में आयोजित 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन ऑरेंज ट्रेल गाउन पहने दीप्ति साधवानी गजब ढा दिया था. उनकी ये तसवीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थी.