deepti bhatnagar actress of yatra

दीप्ति भटनागर एक्ट्रेस ऑफ यात्रा

एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर का जन्म 30 सितम्बर 1967 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुआ था में हुआ था. दीप्ति भटनागर बेहद खूबसूरत है जिसका अंदाजा इस बात से बखूबी लगाया जा सकता है कि उन्होंने महज 18 साल की उम्र में मिस इण्डिया का ख़िताब जीतकर मॉडलिंग, फैशन और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख दिया था. मॉडलिंग और अभिनय के साथ ही दीप्ति भटनागर स्पोर्ट्स में भी हाथ आजमा चुकी है. दीप्ति भटनागर ने स्टेट लेवल पे हॉकी के साथ ही बैडमिंटन भी खेला है.

दीप्ति भटनागर ने अपनी एजुकेशन मेरठ यूनिवर्सिटी से ली है और फिर मॉडलिंग करने मुंबई आ गयी थी. मिस इण्डिया बनने के बाद उन्हें ऐड फिल्मों में काम करने का मौका मिलने लगा था और इसी दौरान उनका एक गाना मेरा लॉन्ग गवाचा भी काफी पॉपुलर हुआ था. 

सन 1992 में, दीप्ति भटनागर मुंबई में अपने हेंडीक्राफ्ट बिजनेस का प्रचार कर रही थीं, तभी उन्हें रूपमिलन साड़ियों के एक प्रेस विज्ञापन में मॉडलिंग करने के लिए किसी एडवेर्टाइजिंग एजेंसी की ओर से आफॅर मिला. इस विज्ञापन के बाद दीप्ति ने 12 और प्रोजेक्ट्स को साइन किया. इसके बाद उन्होंने हैंडीक्राफ्ट  फैक्ट्री चलाने का प्लान ड्राप कर दिया और प्रोफेशनली मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री ली. इसी क्रम में दीप्ति भटनागर ने सन 1990 में ईव्स वीकली प्रतियोगिता जीती जिसके तुरंत बाद, वह कई अंतरराष्ट्रीय फैशन शोज के लिए मॉडलिंग करने सिंगापुर चली गयी. 

फिर सन 1998 में, दीप्ति भटनागर ने एक टेलीविजन शो ये है राज़ में रूबी भाटिया की जगह ली और एक सख्त पुलिस ऑफिसर की मुख्य भूमिका निभाई. 

दीप्ति भटनागर को अभिनय क्षेत्र में सन 2001 में दूरदर्शन के सीरियल यात्रा से पहचान मिली थी. ट्रैवल शो यात्रा में वह देश के बड़े मंदिरों से जुड़ी अहम जानकारी दूरदर्शन के माध्यम से एक धार्मिक यात्रा गाइड के रूप में घर-घर तक पहुंचाती थी. इस शो के जरिए दीप्ति भटनागर को खूब नेम और फेम मिला, साथ ही दर्शक उनके सिंपल सोबर लुक के भी दीवाने बन गए थे. 90 के उस दशक में दीप्ति भटनागर अभिनय क्षेत्र में एक जाना माना नाम हुआ करता था.

टीवी के दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक यात्रा से लेकर अभिनय क्षेत्र में दीप्ति भटनागर ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा तक सभी जगह काम किया. दीप्ति भटनागर की पहली फिल्म संजय गुप्ता की राम शास्त्र थी, जिसमें जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला भी थे. कालिया (1997), मन (1999), चोरी चोरी चुपके चुपके (2001), रोक सको तो रोक लो (2004) जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ ही तेलुगु फिल्म, पेली संदादी, अमेरिकी फिल्म, इन्फर्नो में भी दीप्ति भटनागर ने बेहतरीन काम किया है. 

अभिनय क्षेत्र में नाम कमाने के साथ ही दीप्ति भटनागर प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र की बहु भी है, जी हाँ दरसअल दीप्ति भटनागर की शादी धर्मेंद्र के कजन वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या से हुई है. इस लव स्टोरी के एक एंगल ये भी है कि फिल्मों और टीवी शो यात्रा के बाद दीप्ति भटनागर, मुसाफिर हूं यारों नाम एक अन्य टीवी शो में आयी थी और उनका ये शो भी खूब पॉपुलर हुआ था. मुसाफिर हूं यारों में दीप्ति दुनिया भर में एक ट्रेवेल गाइड के तौर पे 6 साल में लगभग 80 देशों में घूमी. 

इसी टीवी मुसाफिर हूं यारों को रणदीप आर्या ने डायरेक्ट किया था जहां उनकी शो की एक्ट्रेस दीप्ति भटनागर से दोस्ती हुई जो प्रेम प्रसंग में बदली और फिर इन दोनों ने शादी भी कर ली. इसके दो बच्चे भी हैं. पति रणदीप आर्या ने साफिर हूं यारों को डायरेक्ट किया तो इसी शो के जरिये, होस्ट के साथ साथ दीप्ति भटनागर टेलीविजन प्रोडक्शन में भी आ गयी. इसके बाद अनुभव लेकर उन्होंने डबिंग, संपादन और पोस्ट-प्रोडक्शन के साथ अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, दीप्ति भटनागर प्रोडक्शंस भी चलाई. 

फिल्मों और एक्टिंग से दूर होकर साठ साल की उम्र में भी दीप्ति भटनागर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर आज भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स है, जो वहां दीप्ति की दिलकश अदाओं का लुत्फ़ लेते है और उनके अभी भी दीवाने हैं. इतनी  उम्र में भी दीप्ति भटनागर में खुद को अच्छे से मेंटेन करके रखा है.

Read more at headlineshunt :