चिराग पासवान दिवंगत दलित नेता राम विलास पासवान के बेटे है, बिहार की हमीरपुर लोकसभा का नेतृत्व करने वाले चिराग पासवान 2024 की एन डी ए सरकार में मोदी 3.0 कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बने.
चिराग पसवान एक समय अभिनय की दुनिया में हाथ आजमा चुके है. बाद में वह जब अपने पिता रामविलास पासवान के मार्ग पर चलने के लिए राजनीती में आये तो समाज की सेवा करने और भारत के राजनीतिक परिदृश्य को बदलने जैसे उत्तम लक्ष्यों को अपने जीवन का हेतु बना लिया. समाज सेवा के लिए अपने उत्साह और लगन से चिराग पासवान सभी का दिल जीत रहे हैं.