25 जनवरी 2005 को धूमनगंज में विधायक राजू पाल को चारों और से घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया गया था. विधायक राजू पाल को दौड़ा-दौड़ाकर गोलियां बरसाई गई थीं. प्रयागराज में 2005 में हुए इस जघन्य हत्याकांड से पूरा उत्तर प्रदेश दहल गया था.
विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल के हाथों की मेहंदी अभी छूटी भी नहीं थी कि उनके पति की माफिया और बाहुबलियों के द्वारा सरेआम हत्या कर दी गयी थी. अपनी शादी के महज नौ दिन बाद पति राजू पाल की हत्या से ग़मगीन पत्नी पूजा पाल की दुखित आत्मा के श्राप ने अतीक अहमद और उसके परिवार को आज नेस्तेनाबूद कर दिया.
तब पूजा पाल ने रोते हुए कहा था कि अतीक और उसके गुर्गों ने मेरे पति के साथ जो किया है, एक दिन भगवान अवश्य ही उन्हें उनके दुष कर्मों की सजा देंगे और उसके जीवन का अंत भी कुछ इसी तरह बहुत बुर होगा. हालाँकि पूजा पाल को न्याय मिलने में लगभग 18 साल का एक बहुत लम्बा समय लगा. महज तीन दिनों के अंदर अतीक अहमद के परिवार को उनके द्वारा किये गए दुष्कर्मो का प्रतिफल मिल गया.