आविष्कार साल्वी की गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे क्रिकेटरों में की जाती है. आविष्कार साल्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू किया था.
हालांकि मुंबई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले आविष्कार साल्वी भारतीय क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय टीम का ज्यादा लम्बे समय तक हिस्सा नहीं रह सके, आविष्कार साल्वी ने भारत के लिए केवल 4 वनडे मैच खेले है. जिसका प्रमुख कारण थी उनकी चोट, जिसकी वजह से आविष्कार साल्वी का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर जल्द ही खत्म हो गया था.
आविष्कार साल्वी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुके है.
आविष्कार साल्वी का जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने स्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी की है. आविष्कार साल्वी की डिग्री क्रिकेट जगत में उनके खेल से ज्यादा चर्चा का विषय बनती है. स्ट्रोफिजिक्स में हायर एजुकेशन यानी की रिसर्च करने वालों को ISRO से लेकर NASA तक बड़ी रिसर्च आर्गेनाइजेशन में काम करने का मौका मिल जाता है. इसके अलावा स्ट्रोफिजिक्स वालों को BARC और NCRA जैसी संस्थानों में भी जॉब्स की कोई कमी नहीं है.