अवनि लेखरा भारत की प्रसिद्ध महिला निशानेबाज है. वह पैरालिंपिक खेलों में भारत का नेतृत्व करती है और स्वर्ण पदक जीत चुकी है. अवनि प्रविणभाई लेखारा उनका पूरा नाम है.
अवनि लेखरा के पिता का नाम प्रविणभाई है और अवनि की माता का नाम श्वेता प्रविणभाई लेखरा है.
अवनि लेखरा का जन्म 8 नवंबर 2001 को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुआ था. 5 फीट 3 इंच की लम्बाई वाली अवनि लेखरा पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला है.
30 अगस्त 2024 शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में गोल्ड मैडल जीतकर अवनि लेखरा ने इतिहास रचा.