ashwani kumar the indian cricket player

अश्विनी कुमार द इंडियन क्रिकेट प्लेयर

अश्विनी कुमार द इंडियन क्रिकेट प्लेयर भारत के लिए खेलने वाले हरफनमौला खिलाडी है, जो अपनी बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.  

अश्विनी कुमार का जन्म 29 अगस्त, 2001 को पंजाब के मोहाली के छोटे से गांव झांझेरी में हुआ था. बहुत छोटी सी उम्र से ही अश्विनी कुमार ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.एक मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले अश्विनी कुमार को असली पहचान शेर-ए-पंजाब टी20 कप से मिली, जहां 6 मैच खेलते हुए अश्विनी कुमार ने 11 विकेट लिए थे.

अश्विनी कुमार ने अपना डोमेस्टिक करियर सन 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए शुरू किया.

अश्विनी कुमार को आईपीएल के 2025 मेगा ऑक्शन में नीता अम्बानी की मुंबई इंडियन्स ने पहली बार 30 लाख रुपये में खरीदा था. अश्विनी कुमार को डेथ ओवर का स्पेशिलिस्ट माना जाता है.

अश्विनी कुमार की एक अलग तरह की गेंदबाजी उन्हें काफी विशेष बनाती है जिसका परिचय उन्होंने आईपीएल के अठारहवें सीजन में 31 मार्च 2025 को अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर ऑपोनेंट केकेआर की टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करके दिया और 16 गेंदों के अपने स्पेल में 24 रन देकर 4  विकेट लिए. अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट करने के बाद, दूसरे ओवर में अश्विनी कुमार ने रिंकू सिंह और मनीष पांडे जैसे बड़े खिलाडियों को भी आउट किया. इसके बाद अश्विनी कुमार ने अपने तीसरे ओवर में आंद्रे रसेल को भी आउट कर दिया. आईपीएल 2025 में अश्विनी कुमार ने के के आर के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का बेहतरीन आगाज किया. 

चेंज ऑफ पेस के अलावा, बाउंसर्स और यॉर्कर्स फेंकने में महारत रखने वाले अश्विनी कुमार के पास बड़े वेरियेशन्स है. बॉलिंग के साथ ही अश्विनी कुमार बल्लेबाजी में भी मजबूत हाथ रखते है, वह लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं. 

अश्विनी कुमार को दबाव में बॉल और बैट दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है और इसीलिए मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में उन पर इतना बड़ा दांव लगाया, जिसे अश्विनी कुमार ने सही साबित किया.

Read more at headlineshunt :