ankur jain a businessman of tech world

अंकुर जैन ए बिजनेसमैन ऑफ टैक वर्ल्ड

अंकुर जैन फेमस बिल्ट रिवार्ड्स और कैरोस जैसे ग्रुप्स के संस्थापक और सीईओ हैं. बिल्ट रिवॉर्ड्स पहला प्रमुख लॉयल्टी प्रोग्राम है जो किराएदारों को किराए के भुगतान पर पॉइंट्स इकट्ठे करने में सहायता करता है, जो आगे चलकर उन्हें अपना खुद का घर लेने में सहायता करता है. इसी के साथ कैरोस एक बिजनेस  स्टूडियो भी है जो ऐसी कंपनियो का स्ट्रक्चर बनाने में सहयोग करती है, जो दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों का समाधान करती हैं.

अंकुर जैन ने व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट किया हुआ है. 2017 में कैरोस को दोबारा ज्वाइन करने से पहले, जैन टिंडर में प्रोडक्ट के वीपी थे. वह एक्स-प्राइज़ फाउंडेशन के इनोवेशन बोर्ड का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके है, एक्स-प्राइज़ फाउंडेशन एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन है जो टेक्निकल डेवेलपमेंट को सपोर्ट करने के लिए पब्लिक कॉम्पटेटिव इवेंट्स को डिजाइन और होस्ट करती है. साथ ही अंकुर जैन वह फोरेन रिलेशन पर पेसेफिक कॉउंसल के मेंबर  भी हैं.

मशहूर फोर्ब्स मैगजीन ने अप्रैल 2024 में जैन की कुल संपत्ति 1.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी थी. 

Read more at headlineshunt :