अंकिति बोस एक मशहूर भारतीय बिजनेस वुमन है. वह ज़िलिंगो नामक कम्पनी की को फाउंडर और सीईओ रह चुकी है जिसने महज़ चार साल के टाइम में 1 बिलियन डॉलर की कम्पनी बनने की जर्नी तय की थी.
फैशन एंड लाइफस्टाइल मार्किट साउथ ईस्ट एशिया के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक मानी जाती है. एक दिन अंकिति बोस बैंकॉक के चाटुचक वीकेंड बाज़ार में शॉपिंग करते हुए बार्गेनिंग कर रही थी तभी उनके मन में इस इंडस्ट्री में कुछ करने का विचार आया.
इस तरह अंकिति बोस ने सन 2015 में ज़िलिंगो नामक कम्पनी की शुरुआत की और थाई राजधानी, सिंगापुर और जकार्ता के छोटे फैशन खुदरा विक्रेताओं को एकत्रित किया। साथ ही वह सोफिना और सिकोइया कैपिटल इंडिया से अपने बिजनेस वेंचर ज़िलिंगो के लिए निवेश लाने में भी सफल रही.
सन 2022 में अंकिति बोस ने कथित कदाचार की रिपोर्ट के बाद ज़िलिंगो कंपनी बोर्ड से रिजाइन कर दिया.