अनन्या बिड़ला द बिजनेस वूमन होने के साथ साथ एक मशहूर सिंगर सांग राइटर भी है. अनन्या बिड़ला कई बड़े बिजनेस की मालकिन हैं और अपनी खुद की काबलियत के दम पर खुद को स्थापित करके अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. साथ ही अनन्या बिड़ला अपने फैशन सेंस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं, और कई फैशन ब्रैंड्स को प्रमोट भी करती है.
अनन्या बिड़ला एक बड़ी विरासत का हिस्सा है, भारत के मशहूर व्यवसायिक समूह आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला अनन्या के पिता है और एजुकेशानिस्ट-मेंटल हेल्थ वर्कर नीरजा बिड़ला उनकी माता हैं.
अनन्या बिड़ला की स्कूलिंग मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हुई है और फिर उन्होंने यूके में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया.
अरबपति पिता की बेटी होने के साथ-साथ अनन्या एक बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में अनन्या बिड़ला ने लिविन द लाइफ नामक अपना पहला गाना सन 2016 में रिकॉर्ड किया था. इसके बाद उनको यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने बतौर सिंगर साइन किया था. जिसके बाद उनका मशहूर जमैकन-अमेरिकन सिंगर शॉन किंगस्टन के साथ भी डे गोज बाई नामक गाना आया था.
एक बिजनेस वूमन के तौर पे अनन्या बिड़ला खुद को पारिवारिक नक़्शे कदम पे चलते हुए बखूबी संभाल चुकी है. अनन्या ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं. बिड़ला स्वतंत्र माइक्रोफिन की भी वह संस्थापक हैं, जो ग्रामीण भारत में महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस प्रदान कराने वाली कंपनी है. वह इकाई असाई की संस्थापक भी हैं और एमपॉवर की सह-संस्थापक हैं.
अनन्या बिड़ला हिंडाल्को, ग्रासिम, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, और आदित्य बिड़ला मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के बोर्ड में भी शामिल हैं, और अपने सुझाव देती है. अनन्या को बिजनेस से जुड़े कई पुरस्कार मिल चुके हैं, इसमें यंग बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2016 का अवार्ड भी शामिल है.
अप्रैल 2025 में अनन्या बिड़ला ने काफी सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने अपनी फ्रेंड और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को एक लग्जरी कार Violet Lamborghini Huracan Evo Spyder कार गिफ्ट की.