aditi yadav daughter of akhilesh and dimple yadav

अदिति यादव डॉटर ऑफ अखिलेश एंड डिम्पल यादव

अदिति यादव डॉटर ऑफ अखिलेश एंड डिम्पल यादव उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से आती है, उनके दादा जी श्री मुलायम सिंह कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 

अदिति यादव का जन्म 26 अगस्त 2002 को हुआ था. अदिति यादव, अखिलेश यादव और डिम्पल यादव की सबसे बड़ी बेटी है, उनके दो छोटे जुड़वाँ भाई बहन अर्जुन यादव और टीना यादव है.

लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज से अपनी स्कूलिंग करने वाली अदिति यादव ने सन 2020 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 98% अंको के साथ उत्तीर्ण की थी. जिसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में पॉलिटिक्स एंड इंटरनेशनल रिलेशंस में ग्रेजुएट किया. 

पढ़ाई के साथ - साथ अदिति यादव को घुड़सवारी करना बहुत पसंद है, वह घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में कई मेडल भी जीत चुकी हैं. घुड़सवारी के अलावा वह  बैडमिंटन खेलना भी बहुत पसंद करती है.

दिवंगत समाजवादी पार्टी प्रमुख नेता जी मुलायम सिंह यादव के परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं. 3 अप्रैल 2025 को जब अदिति यादव ने अपनी मां तत्कालीन मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के साथ पहली बार पार्लियामेंट के अंदर कदम रखा तो यह अटकलें बहुत ज्यादा तेज हो गई कि अब अदिति भी पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगी. 

सोशल मीडिया पर भी अदिति यादव पोलिटिकली काफी एक्टिव रहती हैं, और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.

अदिति यादव पहली बार दिसंबर 2022 में सुर्ख़ियों में आयी, जब उनके दादा मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था और मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हुई थी. इस दौरान मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव 2022 में सपा कैंडिडेट के रूप में डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था. जिसमें अदिति यादव ने अपनी माता के लिए बहुत सारा चुनावी प्रचार किया था.

एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव खुद अपनी बेटी अदिति यादव के लिए कह चुके है, बेटी को राजनीति का पता होना चाहिए. हमने मना नहीं किया, उसे गाँव गाँव जाने की छूट दी है, लोगों से जनसम्पर्क करके उनका दर्द समझे, ये बहुत जरूरी है. GenZ के लिए राजनीति समझना बहुत जरूरी है, मैं उनको वक्त देता हूं, उन्हें गाइड भी करता हूं.

साथ ही अदिति यादव को पॉलिटिक्स की बारीकियां सिखाने के लिए निधि यादव को उनका मेंटर बनाया हुआ है, जो अक्सर निधि यादव के साथ ही रहती है. निधि यादव सपा से एम एल सी रहे वासुदेव यादव की बेटी है, साथ ही वासुदेव यादव यूपी बोर्ड के सचिव भी रह चुके है. इलाहबाद यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट निधि यादव ने एलएलबी और एम बी ए भी की हुई है. प्रयागराज में निधि यादव के संरक्षण में एक डिग्री कालेज भी चलता है, और प्रयागराज के गंगापार में उनकी एक गौशाला भी है जिसमें वह अक्सर जाती रहती है. वैसे  वह प्रयागराज के जार्ज टाउन एरिया में रहती है.   

निधि यादव सपा के यंग लीडर्स में गिनी जाती है और वह 3 महीने प्रचार की बारीकियां सीखने अमेरिका भी गयी थी. सन 2012 में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में पर्यटन प्रोत्साहन की सदस्य रह चुकी निधि को सपा ने अपने सिम्बल पे हड़िया विधानसभा से 2017 में विधायकी का चुनाव भी लड़वाया था मगर वह तीसरे नंबर पर रही थी.

Read more at headlineshunt :

  •     माता दुर्गा के परम भक्त साधक सुदर्शन जी
  •     आयुष बडोनी का जीवन परिचय
  •     भुवनेश्वर कुमार का जीवन परिचय
  •     आदिशक्ति भवानी माँ दुर्गा
  •     पितृ पक्ष में कौवें को खाना खिलाने का वैज्ञानिक महत्त्व
  •     प्रिया सिंह मेघवाल द फेमस बॉडी बिल्डर
  •     अदिति जेटली जडेजा वाइफ ऑफ अजय जडेजा
  •     सिद्धारमैया कर्नाटक की राजनीती के बड़े खिलाडी
  •     कल्पना मुर्मू सोरेन वाइफ ऑफ हेमंत सोरेन
  •     रेहाना फातिमा फेमस फेमिनिस्ट और सोशल एक्टिविस्ट
  •     देवेंद्र फडणवीस का जीवन परिचय
  •     सुजाता सौनिक का जीवन परिचय
  •     ब्रज भूषण शरण सिंह का जीवन परिचय
  •     अनसूया सेनगुप्‍ता एन एक्ट्रेस एंड प्रोडक्शन डिज़ाइनर
  •     शरद पवार का जीवन परिचय