abhinav siwach best topper of upsc 2022

अभिनव सिवाच बेस्ट टॉपर ऑफ़ यू पी एस सी 2022

यू पी एस सी 2022 में 12वीं रैंक हासिल करने वाले अभिनव सिवाच कई मायनों में बाकी टॉपर्स से विशेष और बेहतर है. हरियाणा से आने वाले आईपीएस अभिनव सिवाच ने डीटीयू से बीटेक और आईआईएम कोलकाता से एमबीए किया हुआ है. तो आइये जानते है क्या है वो विशेष बातें जो अभिनव सिवाच को इशिता किशोर और गरिमा लोहिया जैसे टॉपर्स से अलग और बेहतर बनाता है.

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में हरियाणा के रहने वाले अभिनव सिवाच ने देश में 12वीं रैंक हासिल करते हुए दूसरी बार इस परीक्षा को पास किया है.

भारत में सिविल सेर्वेसज़ के लिए यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट्स में 933 कैंडिडेट्स का सलेक्शन किया गया जिसमें अभिनव ने बारहवीं रैंक हासिल की. 28 वर्ष की उम्र में प्रशासनिक सेवाओं के लिए योग्यता हासिल करने वाले अभिनव सिवाच इससे पहले भी यूपीएससी परीक्षा पास कर चुके है यह उनका सेकंड अटेंप्ट था. इससे पहले यूपीएससी 2020 में अभिनव ने 16वीं रैंक हासिल की थी. तो इस तरह अपनी रैंक इम्प्रोव करते हुए अभिनव सिवाच 12 वे पायदान पर पहुंच गए.

हरियाणा राज्य के फतेहाबाद जनपद के गोरखपुर गांव के मूल निवासी अभिनव सिवाच के पिता सतबीर सिवाच आबकारी एवं कराधान उपायुक्त के पद पर तैनात हैं. अब अभिवन सिवाच का परिवार हरियाणा के हिसार में रहता है.

अभिनव सिवाच ने उच्च पदों पर कार्यरत अपने पिता एवं चाचा से प्रेरणा लेकर प्रशासनिक सेवाओं में जाने का लक्ष्य बचपन में ही बना लिया था. सिविल सेर्विसेज की प्रिप्रेसन करते-करते अभिनव सिवाच की नियुक्ति नायब तहसीलदार के पद हो चुकी थी. मगर अभिनव ने नायब तहसीलदार बनने के बाद भी अपने आईएएस बनने के स्वप्न को जिंदा रखा और इसके लिए कठिन परिश्रम किया. दिन में ड्यूटी करने के बाद अभिनव बाकी बचे हुए टाइम में सिविल सेवा  की तैयारी करने लगे. तैयारी के बाद अभिनव ने पहली बार में ही यूपीएससी एग्जामिनेसन 2020 में 16वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की.

फर्स्ट एटेम्पट में 16 वीं लाना कोई हसीं खेल नहीं और अभिनव सिवाच को यही वह बात है जो बाकी सिविल सेर्विसेज टॉपर्स से अलग करती है. इतनी बड़ी सफलता के बाद भी अभिनव रुके नहीं और फिर से यूपीएससी 2022 में अपनी रेंक इम्प्रोव करते हुए 12 वे स्थान पर पहुंच गए और साबित किया की कैसे वो बाकी टॉपर्स से बेहतर है.

अक्टूबर 2024 में आईएएस अभिनव सिवाच ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उनके साथ आईपीएस आशना चौधरी दिख रही हैं. इसके बाद ये दोनों सिविल सर्वेंट अचानक से चर्चा का विषय बन गए.  अभिनव सिवाच को इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर भी काम करने का अनुभव हैं. आशना चौधरी और अभिनव सिवाच की मुलाकात लबासना में हुई थी. यूपीएससी पासआउट आशना चौधरी ब्यूटी विद ब्रेन का एक डेडली कॉम्बिनेशन माना जाता है, क्योंकि ये प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ साथ एक सोशल मीडिया स्टार भी है जो अपने लुक्स से मॉडल्स को भी फेल कर देती हैं.

आशना चौधरी को आईएएस का पद मिलने के बाद भी भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस को चुनने के लिए जाना जाता है. आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पिलखुवा क्षेत्र की रहने वाली हैं और अपनी खूबसूरती के लिए भी फेमस है.  

Read more at headlineshunt :