aashka goradia an actress turned business woman

आशका गोराडिया एन एक्ट्रेस टर्न्ड बिजनेस वूमन

आशका गोराडिया भारत की मशहूर बिजनेस वूमन है, जो रैन कॉस्मेटिक्स नामक मशहूर कॉस्मैटिक्स ब्रांड की ऑनर है. साथ ही आशका गोराडिया कई मशहूर टीवी सीरियल्स में निभाए गए अपने विलेन के रोल के लिए पहचानी जाती है. लेकिन आशका गोराडिया ने जब टीवी इंडस्ट्री को छोड़कर अपना प्रोफेशन चेंज करके बिजनेस की दुनिया में मूव किया तो उन्होंने खुद को नै बुलंदियों पर पंहुचा दिया. 

सन 2017 में आशका गोराडिया ने बिजनेसमैन ब्रेंट गोब्ले से शादी की और सन 2023 में ये युगल दंपत्ति एक बेटे के माँ बाप बने थे. 

बिजनेस की दुनिया में आशका गोराडिया ने अपनी कमाई को बहुत जल्द करोडो की गिनती तक पहुंचा दिया था. जब अपने एक्टिंग करियर के पीक पर आशका गोराडिया ने बिजनेस की दुनिया में मूव किया तो लोगो ने उनके इस डिसीजन पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया था, लेकिन आशका गोराडिया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सबको सटीक जवाब दिया और अपने निर्णय को सही साबित किया.

आशका गोराडिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो अचानक 37 साल बाद से सन 2002 में की थी. हालांकि आशका को असली सफलता एकता कपूर के टीवी शो कुसुम से की थी, जिसके बाद उन्होंने सिंदूर तेरे नाम का, विरुद्ध और नागिन जैसे कई मशहूर शो में काम करके प्रसिद्धि पायी. अपनी इसी पॉपुलरिटी के दम पे आशका गोराडिया को छोटे परदे के मशहूर रिएलिटी शोज बिग बॉस और खतरों के खिलाडी में भी बुलाया गया था. 

17 साल के लम्बे समय तक छोटे परदे पर एक्टिंग करने के बाद सन 2019 में आशका गोराडिया ने कॉस्मैटिक्स बिजनेस में कदम रखा और अपना प्रोफेशनल करियर शिफ्ट कर लिया. आशका गोराडिया ने रैने कॉस्मैटिक्स नामक कॉस्मैटिक्स ब्रांड की स्थापना की और इसी के बिजनेस को आगे बढाने पर फोकस किया. 

आशका गोराडिया के बिजनेस ब्रांड रैन कॉस्मेटिक्स की कई फेमस सेलेब्रटीज ने प्रोमोशन भी किया. रैन कॉस्मैटिक्स को आशका गोराडिया के साथ साथ प्रियंका शाह और आशुतोष वालानी भी को फॉउन्डिंग करते है. रैन कॉस्मैटिक्स मेकअप प्रोडक्ट्स लिपस्टिक, स्किन सिरम, हाई लाइटर्स आदि बेचते है. सन 2020 में कोविड के बाद रैन कॉस्मैटिक्स का ब्रांड रेवेन्यू बहुत तेजी से बढ़ा था. 

रैन कॉस्मैटिक्स को महज दो - तीन साल में ही हजार करोड़ से अधिक से अधिक रेवेन्यू वाला बिजनेस बनाकर आशका गोराडिया ने बिजनेस वर्ल्ड में न केवल खुद को साबित किया बल्कि इण्डिया की बड़ी कॉस्मैटिक ब्रांड कंपनियों नायका और शुगर आदि का अच्छा कम्पटीटर बनाया हुआ है. इसीलिए  आशका गोराडिया के कॉस्मैटिक ब्रांड रैन कॉस्मैटिक्स को सन 2021 में इंडिया का मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड अवार्ड भी दिया गया था. 

Read more at headlineshunt :