रितिका सजदेह मशहूर भारतीय क्रिकेट प्लेयर रोहित शर्मा की पत्नी है. रितिका सजदेह काफी खूबसूरत है और स्पोर्ट इवेंट मैनेजर भी है. रितिका सजदेह, रोहित शर्मा के क्रिकेट मैनेजर के तौर पर काम करती थीं.
रितिका सजदेह का जन्म 21 दिसंबर 1987 को मुंबई में हुआ था. रितिका सजदेह के पिता का नाम बॉबी सजदेह और माता का नाम टीना सजदेह है. हालांकि उनका जन्म मुंबई में हुआ था और वह कफ परेड में पली-बढ़ीं. रितिका सजदेह अपने परिवार से बहुत प्यार करती है और अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट भी करती रहती हैं. रितिका सजदेह का एक भाई भी है जिसका नाम कुणाल सजदेह है.
रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा शादी से पहले लगभग 6 साल तक डेट किया, जिसके बाद सन 2015 में दोनों खुलकर मीडिया के सामने आये. इसके बाद रितिका सजदेह की रिलेशनशिप मीडिया में अक्सर चर्चा का विषय बनने लगी. इसी सब के बीच 2015 में ही 28 अप्रैल 2015 को रोहित शर्मा ने रितिका को एक खास अंदाज में प्रपोज कर दिया, रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह को बोरीवली स्पोर्ट क्लब मैदान में फ़िल्मी अंदाज में प्रपोज किया था जिसे एक्सेप्ट करते हुए हाँ कह दी. जिस बोरीवली स्पोर्ट क्लब में रोहित शर्मा ने रितिका को प्रपोज किया था उसी क्लब में रोहित शर्मा ने महज 11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
रितिका सजदेह की रोहित शर्मा से पहली मुलाकात सन 2008 में एक रीबॉक ब्रांड की एडवेर्टीजमेंट शूट में हुई थीं. रितिका सजदेह और रोहित शर्मा की ये मुलाकात भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कराई थी. रितिका सजदेह का युवराज सिंह के साथ एक बहुत करीबी रिश्ता है, वह युवराज सिंह को अपना मुंहबोला भाई मानती है.
उसके बाद रितिका सजदेह और रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली. शादी के दो साल बाद 13 दिसंबर 2017 को अपनी शादी की सालगिराह के दिन रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर उसको रितिका के मैरिज एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पे डेडिकेट किया था.
रितिका सजदेह एक डॉग लवर हैं और वह पेटा इंडिया से भी जुड़ी हुई हैं.
रितिका सजदेह मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को बहुत पसंद करती हैं. रितिका सजदेह ने 30 दिसंबर 2018 को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने समैरा रखा.
रितिका सजदेह अक्सर रोहित शर्मा को मैचों में चीयर और सपोर्ट करती भी दिखाई देती है.