natasha jain wife of gautam gambhir

नताशा जैन वाइफ ऑफ गौतम गंभीर

नताशा जैन गौतम गंभीर की पत्नी है और दिल्ली की रहने वाली एक करोड़पति बिजनेस फैमिली से आती है. नताशा जैन की शादी गौतम गंभीर से 28 अक्टूबर 2011 को हुई थी. नताशा जैन बहुत खूबसूरत है और उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से बीबीए किया है.

नताशा जैन और गौतम गंभीर पहले अच्छे दोस्त थे और शादी से पहले लगभग 3 साल तक दोनो सीरियस अफेयर में रहे. नताशा और गंभीर जब शादी करने वाले थे तो सन 2011 के क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए गौतम गंभीर ने नताशा जैन से होने वाली अपनी शादी को कुछ दिन बाद शिफ्ट कर दिया था क्योंकि यह गौतम गंभीर की लाइफ के लिए बहुत अहम पल था. किस्मत से टीम इंडिया 2011 में क्रिकेट वर्ल्डकप जीती और गौतम गंभीर फाइनल मैच में 97 राण की पारी खेलकर इसमें टॉप स्कोरर रहे थे.

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर गौतम गंभीर ने नताशा जैन से अपना वादा निभाते हुए 28 अक्टूबर 2011 को शादी कर ली थी. नताशा जैन के अनुसार गौतम गंभीर की जैसी इमेज आउटर वर्ल्ड में है, घर में और मन के वह बिकुल अलग हैं इंटरनली गौतम गंभीर बहुत ही नरम दिल के इंसान हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि गंभीर अपने दिल की बात बहुत कम और बहुत ही खास लोगों से करते हैं.

Read more at headlineshunt :